The Video as a supporting learning tool.
Call it a blog with reviews of books but definitely not a result of hypergraphia. It is similar to another blog of the blogger titled Review View Analysis.
Genre of Literature: Non-Fiction
Language: English and Hindi
Location: Noorwala Road, Ludhiana, Punjab, India
Saturday, January 18, 2025
Monday, August 17, 2020
यूटूब पर पुस्तक पर प्रदर्शन का मेरा पहला संस्करण
मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी एक पुस्तक पर वीडियो
बनाकर डाली है। पुस्तक पर वीडियो बनाकर डालने का यह मेरा पहला यत्न है|
मैंने अपनी किताब “हिंदी में लिखी पुस्तक का स्वयं
प्रकाशन करने की सुनहरी किताब” पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाली है|
इस प्रकार का कार्य अपनी पुस्तक का प्रचार करने के
लिए किया जाता हैं। इसी भावना से मैंने इसका यूट्यूब पर प्रसारण किया है।
मैंने स्वयं प्रकाशन पर सुनहरी किताब 16 जनवरी 2019 को प्रकाशित की थी। इस प्रकार इस पुस्तक को प्रकाशित
हुए लगभग 18 महीने हो चले है।
मुफ्त वितरण के समय ऐमेज़ॉन से इसकी 37 प्रतियां उतारी गई थी| उसके बाद इसकी 10 प्रतियां पाठकों ने
खुद खरीदी थी। जब मैंने इस पुस्तक की कीमत ₹178 कर दी तब से इसकी
बिक्री लगभग बंद हो गई है।
परंतु किंडल सिलेक्ट योजना के अधीन इस पुस्तक का वाचन लगभग हर महीने होता रहता है।
इसके अलावा मैंने 10 प्रतियां मुफ्त में
अपनी कुछ जानकारों को भी बांटी है।
मुझे अभी भी विश्वास है
कि इस पुस्तक की जरूरत उन पाठकों को है जो अपने manuscript को छापना चाहते
हैं| इसलिए मैंने इस
पुस्तक का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला है। उस वीडियो का निरीक्षण नीचे दिए गए
लिंक के द्वारा कर सकते हैं।
मेरा यह प्रदर्शन मेरा पहला संकरण है। मैं अपनी अन्य
पुस्तकों का भी इसी प्रकार का वीडियो प्रदर्शन आने वाले समय में यूट्यूब पर
डालूंगा|
इस लेख के पाठकों से अनुरोध है कि वह मेरे यूट्यूब को
सब्सक्राइब करें जिससे मेरे आने वाले इसी प्रकार के प्रदर्शन को प्रसारित हुया देख
सकें।