Showing posts with label Writer's View. Show all posts
Showing posts with label Writer's View. Show all posts

Sunday, February 7, 2021

क्या स्वयं प्रकाशन लाभदायक व्यवसाय हो सकता है? (भाग 2)

 इस लेख के शीर्षक परआधारित श्रृंखला में यह दूसरा प्रकरण है|

इस लेख में उन आँकड़ों पर चर्चा एवं व्याख्यान है जो पिछले एक साल में सामने आयें हैं|

अगर आप पूछें, “चुनीलाल पिछले एक साल में क्या किया और शीर्षक में लिखे प्रश्न पर अब क्या कहना है?”

तो उस की भी कथा है|

पिछले दस महीनों में मैंने एक नया काम किया| मैंने अपनी पुस्तकों का प्रकाशन Google Play Books पर किया है| अब मेरी पुस्तकें Amazon और Google Play Books पर भी उपलब्ध हैं|

 

पहले Google Play Books की कथा

28 मार्च, 2020 को मैंने अपनी पुस्तकें Google Play Books पर डालनी शुरू कीं| मेरे पास अपनी पुस्तकों का manuscript तो पहले से तैयार पड़ा था| वह पुस्तकें Amazon पर पहले से प्रकाशित थीं| इस लिए, मुझे Google Play Books पर अपनी पुस्तकों का Catalogue बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा| इस में केवल एक बंदिश से निकलने में समय लगा| मेरी पहली लिखी हुई पुस्तकें Amazon पर पहले ही उपलब्ध थीं| मैंने सभी को Kindle Select Programme में डाल रखा था| उस से बहार निकलने में मुझे तीन महीने लग गए थे| परन्तु 2020 के नवम्बर तक मेरी 18 पुस्तकें Google Play Books पर उपलब्ध थीं| परन्तु जल्द ही मुझे उन में से कुछ पुस्तकें हटानी पड़ीं| अब केवल 14 पुस्तकें ही Google Play Books पर उपलब्ध हैं| (यह आंकड़ा 07/2021 07/02/2021 का है जिसका प्रमाण नीचे Snapshot में दिया गया है|) इस समय तक 1877 पुस्तकें बिक चुकी है| इन पर कुल कमाई 276 रुपए हुई है जो कि मुझे प्राप्त हो चुकी है| प्रमाण के लिए नीचे दिया गया Snapshot देखें|


1877 पर केवल 276 ही?

यह 1877 की बिक्री में उन तीन Titles की बिक्री भी है जो कि मेरे Catalogue से मुफ्त में उपलब्ध है| उन में से एक Title तो खूब download हो रहा है| यह आंकड़ा पिछले 10 महीनों का है जब कि heading में इसे 12 महीनों का बताया गया है| इस की सच्चाई नीचे दिए गए snapshot से प्रमाणित होती है|



 इस बिक्री में कुछ भारत से बहार भी हुई है| प्रमाण के लिए Google Analytics का नीचे दिया गया snapshot देखें|



 जैसा कि snapshot में देखा जा सकता है कि 276 की कमाई चार देशों से हुई है| यह कमाई भारत, साउथ अफ्रीका, मलेशिया और फिलीपींस से हुई है|

मेरे लिए यह रोमांचित करने वाली बात है कि मेरे जैसा नौसिखिया भारत में बैठे-बैठे भारत से बहार भी अपने लेखन को पहुंचा रहा है| पाठकों की जो भी राय हो, मेरे लिए तो यह हर्ष की बात और एक बड़ी सफलता है| यह सब स्वयं प्रकाशन और e-publishing के माध्यम से हुया है| हाँ, यह जरूर है कि कमाई ज्यादा नहीं हो पाई है|

Amazon पर बिक्री की एक रोमांचकारी सफलता

Amazon पर Print book की एक रोमांचकारी सफलता भी प्राप्त हुई है| मेरा एक title सिंगापुर की एक लाइब्रेरी ने Amazon से खरीदा है| प्रमाण के लिए नीचे दिए गए snapshots देखें| 




Amazon पर से यह पुस्तक 2019 में ही बिक चुकी थी| मेरी एक पुस्तक amazon की जापानी site पर बिकी थी| Amazon पर मेरे खाते में कुछ रक्म येन में भी खड़ी हुई है| परन्तु उन का भुगतान तब तक नहीं होगा जब तक 1000 येन तक की बिक्री नहीं हो जाती|

Amazon और Google Play Books पर संयुक्त बिक्री की समीक्षा

स्वयं प्रकाशन से सफल होने वाले यह बताते हैं कि अगर आप की पुस्तकों की बिक्री होती रहती है और बिक्री का आंकड़ा बढ़ता रहता है तो आप सफल लेखक माने जाओगे|

Amazon और Google Play Books पर प्रकाशन के बाद मेरे संबंध में बिक्री तो बढ़ गई है परन्तु कमाई इतनी नहीं है कि इस को में सफल व्यवसाय घोषित कर सकूँ|

 Amazon और Google Play Books पर संयुक्त बिक्री करने से कुछ और भी पहलू सामने आए हैं| Amazon पर मेरी पुस्तकों की बिक्री कम हो गई है| इस के कुछ कारण भी समझ आते हैं| एक कारण यह है कि Google Play Books पर अपनी पुस्तकें उपलब्ध करने के लिए मुझे Amazon के Kindle Programme से बाहर आना पड़ा है| दूसरा, पुस्तक की कीमत निश्चित करने में Google बहुत सहजता और नरमी दिखाता है| Amazon न्यूनतम मूल्य भी बहुत ऊँचा रखता है और मुफ्त बिक्री पर नियम लागू कर रखे हैं| परन्तु February 2021 में Amazon बिक्री की एक नई योजना भी लेकर आया है| उस का प्रभाव अभी देखना रहता है|

कुल मिला कर इस प्रकार के व्यापार में अभी पैसा नहीं दिखा है| जैसा कि मैंने अपने पिछले लेख में कहा था कि अगर आप अपने लेखन से अपनी रस्सोई का खर्चा निकालने लग जाओ तो यह एक सफल व्यवसाय कहा जा सकता है| मेरे साथ अभी ऐसा नहीं हो रहा है|



Catalogue of the books written by Sumir Sharma on Amazon




Sunday, February 9, 2020

Revisited Hourly History and Read Subhash Chandra Bose

I had stopped downloading the free books from Hourly History for some time by now.

The Hourly History publishes two titles every week and makes it available free for two days. Every Friday, the subscribers get an email on the fresh arrivals. In addition to fresh new titles, some other titles are also made free. The audiobooks of many titles are also provided free of cost.

It was nearly two years back that I subscribed to their newsletter. I downloaded free books regularly for some time. I even wrote reviews on those books on my blog. In the case of two or three titles, I also posted a comment on the book product page on Amazon.

Gradually, I became disinterested in their titles. From the very beginning, I was critical of their content. I hold the same objections even now.

I gradually got disinterested because, in some of the emails, I did not get an offer of any new title as I had already downloaded many of them. There were some repeat offers.

Another cause of disinterest was that I was not able to appreciate the contents of some of the titles. The titles are generally biographies or trends in the history of a country. The main thing is that if you know something about a personality or an event, the reading of the title helps you to remember about the personality or the event. If your knowledge is more than what the writer of the title was able to tell, then you do not appreciate the content.

I have read many of their titles. I have posted reviews on some of the titles. But all the titles were not of much interest to me as I did not find the content adding to my information or understanding.

In spite of disinterest which I had gradually developed, I was impressed by their ability to frame the chapters. That had kept my interest alive in their publication and downloaded many of their titles. I read their titles but did not post any review on my blog or commented on their product page on Amazon.

On the whole, I was amused by the idea of Hourly feature of the series. Each book is generally spread over 40 to 50 pages. You can easily read them in one hour. On the whole, they are small pamphlets which are called books. The idea of smallness did not attract. Somewhere, it went against my perception of a good book. The counting of pages and words for me can never be the standard of judging the level of a book. The content should be written with responsibility. The language should be lucid. The author should be allowed to demonstrate his skill with words to express an idea. He may be brief in writing an opinion. He may be entitled to spend wordy fire to exhibit his art. But to restrict something to the few numbers of pages did not attract me. Gradually l learned that it was not only they who were doing that. Even Oxford University Press was indulging in such a type of product in the Short Introduction Series. I appreciate the brevity of expression, but the limit of pages or time for finishing a reading did not attract me as a standard of quality.

Recently when I received the email from the Hourly History, I clicked it open. I found that the structure of the body of the email has changed. There was a link to a website. On visiting the website, I found that it was more elaborative and informative about the Hourly History activity. The link to the website is given below.

It is prominently written at the website that the Hourly History is about the “Concise history books that you can read in one hour”. It is their USP.

One can learn from the details provided on the website that the Hourly History has published 229 as on February 8, 2020. It further tells that the Hourly History works with authors from all over the world. That is quite revealing. They do not tell the name of the authors. They claim that the author is Hourly History. But now they have accepted that they are more than one person. It is discernible to a critical reader from the narrations in different books. It is not the work of a single person. 

It is one of my other objections that they call themselves as writers of History, but they do not follow some of the basic norms of history. They do not reveal the source of their information. They give full play to the creative writing norms, but that is not meant for the history writing and literature. No doubt, History is also literature. A history book has to be written in a way that it gives an interpretation and observation. They perform that task. But it cannot be called history. They are just telling stories and using the term History for their accounts. 

On their website, the Hourly History has openly revealed that it is working from Ireland. Earlier it was not prominently shown in their emails. One could have learned about the place of origin only after minute scrutiny of the body of the email. Now, it is open that it is operating from Dublin, Ireland.

After a long time, I have downloaded another book from the email list.

I acquired the book titled "Subhas Chandra Bose: A Life From Beginning to End".

One can go through the preview from the embed review given below.

Another thing fascinates me that the Hourly History produces many titles which are specific to Indian History. Most of their titles are on European History, American History and the Middle East History. It seems that there is a writer on their panel who has good knowledge of Indian History.

The Hourly History has spelt the name of Netaji as Subhas. Being an Indian, I may spell it as Subash. I am not sure how would a Bengal native would pronounce his name.

There are eleven chapters in the book. The whole book is completed in 37 print pages. Does it fascinate any reader?

In 37 pages, the writer has brought out an image of Netaji. Many readers would not like to appreciate the version and picture which the essays depict. The writer has taken up the issue of the political conflict between Gandhiji and Subash. The author has also touched upon the personal life of Netaji. The childhood of Netaji has also been given a peculiar touch within the background of Bengali milieu.

A comment by the writer fascinated me, which he made about the correspondence which took place between Subash Chandra and his father. The writer found the contents of the letter as highly explosive, and he expressed astonishment that it did not attract the attention of the colonial government who had the policy of screening such literature and letter. Well, the writer has given his version.

The writer has used imagination to narrate the episode of the death of Subash Chandra in the air crash. Where did he found the description of his death? The author has not revealed that. It is another feature of the Hourly History books that in case of some titles, the writers demonstrate their imaginative skill at their best. A similar example can be suggested by mentioning the title on Rasputin. Some of their writers are probably good novelist or screenplay writers. It is my view.


Saturday, January 4, 2020

क्या स्वयं-प्रकाशन लाभदायक व्यवसाय हो सकता है? (भाग 1)

क्या स्वयं-प्रकाशन लाभदायक व्यवसाय हो सकता है? यह प्रश्न केवल भारत में ही नहीं पुछा जाता है बल्कि पश्चिमी देशों में भी उतनी ही तीव्रता से उठाया जाता है|

मेरा विचार है कि  स्वयं-प्रकाशन पश्चिमी देशों में ज्यादा प्रचलित है| ऐसा नहीं कि भारत में इस सम्बन्ध में कोई रुचि या चेतना नहीं है| जहाँ तक मेरी जानकारी है अमिश त्रिपाठी और सावी शर्मा ने अपने लेखन का सफ़र स्वयं-प्रकाशन से किया था| उनकी लोकप्रियता के बाद ही स्थापित प्रकाशकों ने उन्हें अनुबंधित किया था|

आंकड़ों पर आधारित अगर बात करनी हो तो 2017 में Jeff Bezos ने अपने shareholders को यह अधिकारिक सूचना दी थी कि उस वर्ष उस की कम्पनी ने 1000 से ज्यादा प्रति लेखकों को एक लाख डॉलर्स के लगभग रायल्टी का भुगतान किया थाउसी वर्ष में एक अमेरिकी निकाय ने आंकड़ा जारी किया था कि अमेरिका में प्रति वर्ष 10000 नए लेखक सामने आते हैंइन आंकड़ों की चर्चा मैंने अपनी पुस्तक, हिंदी में लिखी पुस्तक को स्वयं प्रकाशित करने की सुनहरी किताब: A Golden Kit for Self-Publish a Book Written in Hindi (EBookWriting 1) (Hindi Edition)” में सन्दर्भ के अनुरूप की भी है|

जब से स्वयं-प्रकाशन के माध्यम को अपनाया है, मैंने इस माध्यम से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने में लगा रहता हूँ| इस के लिए मैंने कुछ सम्बन्धित पुस्तकें पढ़ी हैं| इस माध्यम से जुड़े आलेख जब भी मिल जाते हैं, मैं उनका अध्ययन करने से नहीं चूकता और उन की प्रतिलिपि अपने पास संजोके रखने का प्रयत्न करता हूँ|

मेरे अब तक के अध्ययन से जिस स्तर तक का मुझे बोध मिला है वह कुछ बहुत असत्यवतविरोधात्मक और व्यंगात्मक निष्कर्ष के स्तर तक पहुंचा है| जो लेखक खुद को सफल स्वयं-प्रकाशक बता रहें हैं, लगभग सभी ने खुद को स्वयं-प्रकाशन की विधि सिखाने का कोच घोषित कर रखा है| लगभग सभी ने पुस्तकें लिख रखी हैं और कई तो अपनी पुस्तकें मुफ्त में उपलब्ध करते रहते हैं| इस को वह सफल प्रकाशक और लेखक बनने के लिए Marketing Strategy बताते हैं और उन पुस्तकों में बड़े मासूमियत भरी शैली में बताते हैं कि सफल लेखक बनना और उस पर स्वयं-प्रकाशन के माध्यम से सफल होना सम्भव नहीं है परन्तु अगर आप उन से coaching लेते हैं तो आप स्वयं-प्रकाशन के माध्यम से इसे सफल व्यवसाय के रूप में अपना सकते हैं| अगर आप ने उन की मुफ्त की पुस्तक Download कर के पढ़ ली तो आप को मुफ्त में subscription प्राप्त करने को कहा जाता है| आप शायद उन के newsletter को subscribe भी कर लें और ऐसा करने में कोई हर्ज़ भी नहीं है तो आप को हर दिन एक email मिलने लग जाएगा| उस में कई प्रलोभन भी होंगे और कुछ मुफ्त के सुझाव भी होंगे जिसे प्रयोग में लाना आप की विवेकशीलता पर निर्भर करता है| इसी प्रकार के एक लेखक ने यहां तक कह दिया कि आप अपने लेखन से कुछ भी न कमाए परन्तु यह आप से अवश्य कुछ कमा जाते हैं|

इस से पहले कि मैं अपनी बात को आगे लेकर चलूँ, मैं कुछ और भी स्पष्ट करना चाहता हूँ| इस लेख के प्रश्न का उत्तर जितना पाठकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा उतना ही मेरे लिए भी है| दूसरी बात यह कि मैं मूल रूप में Textbooks लेखक हूँ जब कि इस विश्लेषण और उस पर आधारित उत्तर का फल उन आकड़ों और case studies पर आधारित है जो मूल रूप में नावल्कारों से संबंधित है|

कुछ बातें मेरे अपने अनुभव और कुछ निरंतर अध्ययन से जो सामने आती हैं वह इस प्रकार संकलित करता हूँ|

पहला यह कि आप को छह महीने तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगेगी|

दूसरा केवल एक पुस्तक प्रकाशित करने से कोई बात नहीं बनने वाली| आप को निरंतर लिखते रहना पड़ेगा| इस बात पर आप को एक अच्छी खासी चर्चा विभिन्न पटलों पर और पुस्तकों में मिल जायेगी| अगर आप लगातार हर महीने कुछ राशी रायल्टी के रूप में प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को लगभग 10 Titles प्रकाशित करने होंगे| एक पुस्तक का लेखक कोई लेखक नहीं होता है| जो लेखक सफल हैं वह 30 से 60 पुस्तकों के लेखक हैं| इसे आप एक साधारण से सर्वेक्षण से खुद ही पता कर सकते हैं| इस के लिए आप उन लेखकों की Amazon Ranking को देखें तो वह हमेशा ऊंची बनी रहती है और उन की पुस्तकें भी 200 से 400 के बीच में होती हैं| इस में मेरे सर्वेक्षण में Science Fiction और pornography के लेखक ज्यादा सफल दिखाई देते हैं| बेशक यह अवलोकन पश्चिमी देशों में बिक्री पर आधारित है|

तीसरी महत्त्वपूर्ण निष्कर्ष यह है कि आप को marketing करनी ही पड़ेगी| आप को अगर पैसे नहीं खर्च करने तो भी आप को दूसरे मुफ्त वाले तरीके अपनाते रहना पड़ेगा| एक लेखक के विचार को उठाते हुए मेरा यह कहना है कि अगर आप ने 5 से 6 titles प्रकाशित कर लिए हैं और एक साल में आप की प्रति title 10 प्रतियां भी बिक जाती हैं तो आप सफल हो| इस में आप को कोई ज्यादा कमाई तो नहीं होगी परन्तु आप को इस से यह समझना लेना चाहिए कि आप मैदान में आ गए हो|

Marketing का सब से मुफ्त तरीका है कि आप अपनी पुस्तक Kindle Select में डाल दो| वहां से कमाई कोई ज्यादा तो नहीं होती है परन्तु आप को यह जरूर पता लग जाता है कि आप की कौन सी पुस्तक पाठकों को आकर्षित कर रही है| मुझे Kindle Select की Calculation का फार्मूला आज तक समझ नहीं आया है परन्तु अपने case के आधार पर मैं यह कह सकता हूँ कि 10 pages के पीछे 1 रुपया मिल जाता है| अगर किसी महीने आप की कोई भी पुस्तक नहीं बिकती तो Kindle Select में उस के पढ़े जाने की सम्भावना बनी रहती है|

जो चर्चाएँ विभिन्न फोरुमों पर मिलती है, उस के अनुसार जब आप अपने साल के खर्चे अपने लेखन से निकालने लग जायो तब आप सफल हो| उस के लिए आप को ऊपर दी गई बातों को अपना होगा|

मैं अभी सफल लेखकों की श्रेणी में नहीं आया हूँ
इस से आगे पढ़ने के लिए नीचे दी गई कड़िया जांचें
क्या स्वयं-प्रकाशन लाभदायक व्यवसाय हो सकता है? (भाग 2)

_____________________________________

Acknowledgement:
My observations are based on my personal experiences and the writings of the following identities.
1.  Quora. Com
2. Amazon.com and Amazon.in the Kindle Store
4. KDP Community (Only for the Members of KDP)
9. Medium.com through Google syndication. (Medium.com is a paid site)
10. Bookbub.com
11. www.allianceindependentauthors.org – a moderate newsletter sender

 __________________________

कुछ मुफ्त पुस्तकें जो आप Download कर सकतें हैं| 





Catalogue of the Books written by Blogger.